DAMOH: बांदकपुर में विजय जुलूस के दौरान विवाद, दो पक्षों में हुई झड़प के दौरान 10 घायल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH: बांदकपुर में विजय जुलूस के दौरान विवाद, दो पक्षों में हुई झड़प के दौरान 10 घायल

Damoh. दमोह के बांदकपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। जो उनके विरोधियों को नागवार गुजरा। चौबेपुर मोहल्ले में जुलूस के दाखिल होते ही पथराव शुरू हो गया। जिसके जवाब में जुलूस में शामिल विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने भी पथराव किया। इस घटना में 10 लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 





दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर लगाए हमले के आरोप




दरअसल बांदकपुर ग्राम पंचायत से सुनील डबुलया सरपंच पद पर 200 मतों से विजयी हुए हैं। वहीं उनके विजय जुलूस पर पथराव का आरोप शंकर गौतम के परिवार पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


10 लोग घायल damoh विजय जुलूस पर पथराव PATHRAV पंचायत चुनाव VIJAY JULUS PANCHAYAT ELECTION बांदकपुर Damoh News दमोह Bandakpur