देव श्रीमाली,GWALIOR.जीवाजी विश्वविद्यालय अपनी एकेडमिक बातों के लिए कम बल्कि लड़ाई-झगड़ों,विवादों और घोटालों के लिए ज्यादा चर्चाओं में रहता है। 7 सितंबर (बुधवार) को विश्व विद्यालय परिसर में ही उस समय खूब हंगामा हुआ जब कुछ बाहुबली कर्मचारियों ने लाइब्रेरी में घुसकर एक एम्प्लॉई को गालियां देकर उसकी जमकर धुनाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एम्प्लॉई और कर्मचारी में भिड़ंत
जीवाजी विश्वविद्यालय की केंद्रीय लाइब्रेरी में हुई इस भिड़ंत की फोटो सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि यहां के एक एम्प्लॉई और कर्मचारी में आपस में जमकर भिड़ंत हुई है। सभी स्टूडेंट अपनी रूटीन के हिसाब से,लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तीन-चार कर्मचारी लाइब्रेरी में आए और वहां बैठे कुछ स्टाफ के साथ गाली-गलौच करने लगे। इस बीच सब लोग तमाशबीन बने रहे और एक एम्प्लॉई की जमकर पिटाई होती रही।
लाइब्रेरी में मौजूद सामान की तोड़फोड़
ये तमाशा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा। वहां पर मौजूद फर्नीचर की तोड़फोड़ की गई। वहीं लाइब्रेरी में मौजूद स्टूडेंट को वहां से भेज दिया गया और अंदर से लॉक लगा लिया गया। हालांकि हाथापाई की वजह अभी सामने नहीं आई है। बता दें इस पूरे मामले में अभी तक जीवाजी विश्व विद्यालय का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।