New Update
/sootr/media/post_banners/3f20077795d4599eb7dd5c0ffea55469c3511682d8f43315d11f33998ed69e3c.jpg)
indore. इंदौर के अहिरखेड़ी कॉलोनी में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है... वीडियों में एक युवती अपने हाथों में ईंट लिए हुए दिख रही है... तभी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती है अचानक युवती ईंट साथ खड़े शख्स को थमा देती है और वह उसे दूसरे पक्ष की तरफ मार देता है...फिर दूसरे पक्ष से युवक भी ईंट मारने लगता है...वीडियो में युवक एक महिला को जमीन पर घसीटते हुए बुरी तरह पीटता हुआ भी नजर आ रहा है... दरअसल शराब पार्टी करने से रोकने की वजह से दोनों पक्षों के कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले...विवाद में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हैं घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं...