कटनी. जिला चिकित्सालय अब कर्मयोगी पंडित सत्येंद्र पाठक के नाम से जाना जाएगा। कटनी के नए चिकित्सा भवन के भूमिपूजन और कर्मयोगी स्वर्गीय पंडित सत्येंद्र पाठक की जन्म स्मृति के मौके पर सीएम शिवराज ने घोषणा की। पंडित सत्येंद्र पाठक की स्मृति में चिकित्सा भवन बनाया जा रहा है। सीएम शिवराज ने कहा कि पंडित सत्येंद्र पाठक समाज की सेवा के लिए समर्पित रहे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पुण्य के कार्यों में समर्पित कर दिया। गरीब कन्याओं के विवाह, गरीबों का इलाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसी विरासत को उनके पुत्र संजय पाठक आगे बढ़ा रहे हैं।
पिता के पदचिन्हों पर चलूंगा : विधायक संजय पाठक
बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कहा कि पिता के पदचिन्हों पर चलकर जरूरतमंदों की जीवन पर्यन्त सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज वे जो कुछ भी हैं वो अपने दादा और पिता के संस्कारों की बदौलत हैं। संजय पाठक ने बताया कि साल 2013 में बॉम्बे हॉस्पिटल में पिता के इलाज कराने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता भी इस अस्पताल में इलाजरत थे। इस दौरान दोनों की मुलाकातें होती थी। विधायक संजय पाठक ने कहा कि जिला चिकित्सालय में उनके पिता के नाम से रसोई का संचालन जीवन पर्यन्त किया जाएगा। यही उनकी पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।