SHIVPURI: महिला कांग्रेस जिला सचिव का टिकट कटा तो पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर की आग लगाने की कोशिश, कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप

author-image
Manoj Bhargava
एडिट
New Update
SHIVPURI: महिला कांग्रेस जिला सचिव का टिकट कटा तो पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर की आग लगाने की कोशिश, कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप

Shivpuri. शिवपुरी में नगरीय निकाय चुनाव में महिला कांग्रेस की जिला सचिव राजकुमारी का टिकट कटने पर उनके पति बंटी शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर बवाल काटा। जिला सचिव के पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। राजकुमारी शर्मा ने रो-रोकर कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। राजकुमारी शर्मा वार्ड नंबर-18 के पार्षद पद की उम्मीदवार थीं लेकिन कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया।



कांग्रेस कार्यालय में जमकर काटा बवाल



टिकट कटने के बाद कांग्रेस जिला सचिव राजकुमारी शर्मा अपने पति के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं और जमकर हंगामा किया। राजकुमारी ने रो-रोकर कांग्रेस पर टिकट बेचने के आरोप लगाए। वहीं उनके पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने राजकुमारी के पति को गिरफ्तार कर लिया है। राजकुमारी शर्मा वार्ड नंबर-18 से टिकट मांग रही थीं, उनका कहना है कि उनका टिकट लगभग फाइनल था लेकिन अचानक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने 

टिकट काट दिया।


MP News मध्यप्रदेश MP कांग्रेस पर आरोप shivpuri शिवपुरी urban body elections नगरीय निकाय चुनाव मध्यप्रदेश की खबरें mahila congress district secretary accused Congress selling tickets महिला कांग्रेस जिला सचिव टिकट बेचने का आरोप