बड़वानी में 5 अक्टूबर को इंदौर लाकोयुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने कामन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। आरोपी प्रबंधक ने आधार पंजीयन केंद्र की आईडी बनाने की एवज में 20 हजार रुपए की राशि आवेदक से मांगी थी।
ID बनाने के लिए घूस मांगी
इंदौर लोकायुक्त डीएसपी (DSP ) प्रवीण कुमार बघेल ने बताया कि बेडदा निवासी अंबाराम सस्ते को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाटी के लिए आधार पंजीयन केंद्र की आईडी बनवाना था। इस आईडी के लिए फरियादी से मंत्रालय भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अंतर्गत संचालित बड़वानी कामन सर्विस सेंटर के प्रबंधक मोहसिन खान ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी।
मधुबनी कॉलोनी में रंगे हाथों दबोचा
आवेदक ने 27 सितंबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर से इसकी शिकायत की थी। जिस पर रिकॉर्डिंग कराई गई, बातचीत के दौरान 10 हजार रुपए में लेन-देन तय हुआ। 5 अक्टूबर को प्रबंधक मोहसिन खान को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते उसके कार्यालय मकान नंबर 28 न्यू मधुबन कॉलोनी पानी की टंकी के पास बड़वानी में रंगे हाथों ट्रैप किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई जारी है।