सिंधिया जी माफी चाहते हैं... आपकी मूर्ति लगाने में भी हो गया बड़ा खेल, मूर्ति स्थापित करने बाद जारी हो रहा फंड

author-image
Vijay Mandge
एडिट
New Update
सिंधिया जी माफी चाहते हैं... आपकी मूर्ति लगाने में भी हो गया बड़ा खेल, मूर्ति स्थापित करने बाद जारी हो रहा फंड

टीकमगढ़: मप्र का सरकारी सिस्टम बेहद अजब है और सिस्टम में बैठे अधिकारी कितने गैरजिम्मेदार और लापरवाह है इसकी बानगी टीकमगढ़ में नजर आई। टीकमगढ़ के सर्किट हाउस में दो महीने पहले स्व. माधवराव सिंधिया की मूर्ति स्थापित हो चुकी है। मूर्ति की स्थापना के बाद इसका टीकमगढ़ में स्थानीय स्तर पर विरोध भी हुआ लेकिन टीकमगढ़ के नेता और अधिकारियों ने मिलकर मूर्ति के अनावरण के लिए नया तरीका ढूंढा। 2 फरवरी को मूर्ति की स्थापना के लिए 24 लाख रु. का फंड जारी करवाया और प्रशासकीय अनुमति दिलवाई गई। इस मामले को लेकर टीकमगढ़ में सियासत भी हो रही है।