Jabalpur. तेंदुखेड़ा विधायक संजय शर्मा के कारोबारी प्रतिष्ठानों से आयकर विभाग के अधिकारियों ने जो दस्तावेज जब्त किए हैं, उनकी समग्र जांच प्रदेश के मुख्यालय भोपाल में हो रही है। प्रधान निदेशक आयकर ने शुक्रवार को शहर के अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दस्तावेजों को हेडक्वार्टर भिजवाया। वहां देशभर में अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई को एकरूपता देकर टैक्स चोरी का पता लगाया जाएगा। आयकर विभाग ने विधायक के कई कारोबारी ठिकानों पर छापा मारा था। देशभर से आए आयकर अधिकारियों ने टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच की थी। शुरूआती तौर पर बड़ी टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है। इसका खुलासा जल्द ही आयकर विभाग कर सकता है।
जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर और दो दर्जन ठिकानों से भी टीम ने बड़ी तादाद में दस्तावेज बरामद किए थे। गड़बड़ी का पता लगाने के लिए विधायक के एक कारोबार से दूसरे कारोबारों की कड़ी भी मिलाई जा रही है। इस बीच ज्यादातर अधिकारी भोपाल जाकर जांच रिपेार्ट तैयार कर रहे हैं।