डॉ. आनंद राय बोले- मुझे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा, सीएम के इशारे पर कार्रवाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
डॉ. आनंद राय बोले- मुझे झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा, सीएम के इशारे पर कार्रवाई

भोपाल. व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के लिए जाते वक्त डॉ. आनंद राय ने कहा कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। ये सब कार्रवाई सीएम के इशारे पर हो रही है। डॉ. आनंद ने कहा कि वे बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल करने के लिए दिल्ली गए थे। आज सुबह 11 बजे दिल्ली में पिटीशन फाइल करनी थी।







— TheSootr (@TheSootr) April 8, 2022





मेडिकल कराने के बाद कोर्ट ले गई क्राइम ब्रांच





डॉक्टर आनंद राय को क्राइम ब्रांच जेपी अस्पताल ले गई। जहां उनका मेडिकल कराया गया। इसके बाद उन्हें पेशी के लिए भोपाल जिला न्यायालय ले जाया गया। पेशी के लिए जाते वक्त डॉ. आनंद राय ने बताया कि वे सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन फाइल करने के लिए दिल्ली गए थे। जहां से उनको गिरफ्तार किया गया।





निलंबित हो चुके हैं डॉ. आनंद राय





व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को सरकार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के आदेश में उनकी तमाम लापरवाहियों का जिक्र है। डॉक्टर आनंद राय पर दायित्वों में लापरवाही करने का आरोप है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद डॉ. आनंद राय पर केस हुआ। उन पर ये भी आरोप है उन्होंने केस की जानकारी विभागीय कार्यालय को नहीं दी। अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए डॉ. आनंद राय को निलंबित कर दिया गया है। नियम के मुताबिक उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।





ये भी पढ़ें.. व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को सरकार ने किया निलंबित, रीवा अटैच



MP News MP भोपाल MP Government व्यापमं घोटाला मध्यप्रदेश सरकार CM Shivraj सीएम शिवराज Vyapam scam Dr. Anand Rai डॉ आनंद राय मध्यप्रदेश की खबरें कोर्ट Whistle Blower व्हिसल ब्लोअर बयान bhopal court Anand Rai false allegations action