Jabalpur. मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय ( मेडिकल यूनिवर्सिटी) के नए कुलपति डॉ अशोक खण्डेलवाल होंगे। डॉ खण्डेलवाल इंदौर के राऊ स्थित कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल में प्रोफेसर हैं। द सूत्र से बात करते हुए डॉ अशोक खण्डेलवाल ने कहा कि शाम तक अधिकृत पत्र मिलने की उम्मीद है।वे युनिवर्सिटी के लिए जो भी बेहतर होगा,वो करेंगे।मेडिकल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति डॉ अशोक खण्डेलवाल के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी में बरसों से अराजकता फैली हुई है। यहां लगातार घोटाले हुए हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी में रिश्वत लेकर पास-फेल का खेल भी चलता रहा है। हाइकोर्ट के आदेश पर जस्टिस ( रिटायर्ड) केके त्रिवेदी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में यहां हुए घोटालों का उल्लेख किया है।
नए कुलपति के सामने ये बड़ी चुनौतियां रहेंगी
1. यूनिवर्सिटी में अभी तक हुए घोटालों की जांच करवाना।
2. घोटालों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया करना।
3.एग्जाम और रिजल्ट की लेटलतीफी पर लगाम लगाना। सभी फैकल्टी की परीक्षायें समय पर आयोजित करवाना और रिजल्ट समय पर घोषित हों,यह कड़ाई से रजिस्टार, परीक्षा नियंत्रक द्वारा सुनिश्चित करवाना।
4. एग्जाम में बैठे छात्रों के एनरोलमेंट और भर्ती के समय के एनरोलमेंट पर बारीक नजर रखने की भी चुनौती है।
5. मेडिकल यूनिवर्सिटी में यदि प्रतिनियुक्ति पर दूसरे जिलों से अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं तो उनकी उपस्थिति पर नजर रखने की भी चुनौती है,क्योंकि अभी तक ये हो रहा था कि दूसरे जिलों से आए अधिकारी यूनीवर्सिटी से नदारद रहते थे और अपने होमटाउन में प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे।