योगेश राठौर, DHAR/INDORE. धार के सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. संगीता पाटीदार को लोकायुक्त पुलिस (इंदौर) ने ऑपरेशन करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पूरी जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में पदस्थ डॉ. संगीता पाटीदार अपने सरकारी निवास पर ही क्लीनिक चलाती है। वहीं डॉ. पाटीदार को इंदौर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
डिलीवरी और ऑपरेशन के लिए मांगी 8 हजार की रिश्वत
मामले के अनुसार ग्राम बीमरोड निवासी महेश डामोर से डॉ. संगीता पाटीदार ने उनके चचेरे भाई की पत्नी के डिलीवरी और ऑपरेशन के नाम पर 8 हजार की रिश्वत मांगी थी। फरियादी महेश ने 2 हजार रुपए 30 जून को दे दिए थे। 6 हजार रुपए आज देना तय हुआ था। इसके पहले उन्होंने साक्ष्यों के साथ लोकायुक्त में शिकायत कर दी। जैसे ही आज डॉ. संगीता पाटीदार को 6 हजार रुपए की रिश्वत दी गई, वैसे ही लोकायुक्त इंदौर की टीम ने आरोपी डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।