नवीन मोदी, गुना. गुना में रेप के आरोपी को पनाह देने वाले एक बदमाश के मकान पर बुल्डोजर चला है। गंभीर अपराधों में लिप्त और एनएसए की सजा काट चुका खूंखार अपराधी कश्मीरा जाट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें उसके अवैध मकान को जमीदोज किया गया है। इसके साथ ही उसके कब्जे से 20 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह है पूरा मामला
गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के दिशा-निर्देशन में एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कार्रवाई की गई। विगत 20 सालों से आतंक का नाम बन चुका कश्मीरा जाट के खिलाफ रिछैरा थाना कैंट द्वारा कार्रवाई की गई। कश्मीरा जाट के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में लगभग 40 प्रकरण दर्ज हैं। हाल ही में 30 मार्च 2022 को महिला थाना गुना में आरोपी के विरुद्ध दर्ज अपराध क्र. 10/22 धारा 376(2)(एन),506,323,294 एवं म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के मामले में आरोपी रवि जाट को कश्मीरा जाट द्वारा अपने घर में पनाह दी गई। आरोपी को सहयोग देने के लिए कश्मीरा जाट को उक्त प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
आरोपी कश्मीरा जाट को 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा और गुना कलेक्टर फ्रेंक नोवल ए. के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात आरोपी कश्मीरा जाट का ग्राम रिछैरा में अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध मकान को जमींदोज कर दिया गया है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा अतिक्रमण की गई 20 बीघा शासकीय जमीन कीमती लगभग 80 लाख रुपए को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया।