जबलपुर. यहां गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day acciedent in jabalpur) के दौरान बड़ा हादसा हो गया। समारोह में कृषि विभाग (Agriculture department) की झांकी में शामिल बड़ा ड्रोन क्रैश (Drone crash in jabalpur) हो गया। इस दौरान कार्यक्रम में डांस कर रहे कलाकार इसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिस समय यह हादसा हुआ तब वहां मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) भी मौजूद थे।
मंत्री भार्गव के सामने हादसा: जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम हो रहा था। यहां लोक निर्माण (PWD) मंत्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि थे। उनके सामने झांकियां निकल रही थीं, सभी लोग उसका अभिवादन कर रहे थे। समारोह में डिंडोरी जिले के शहपुरा से आई आदिवासी महिला इंदु और बच्ची गंगोत्री साथियों के साथ नृत्य कर रही थीं। इसी दौरान ड्रोन को चला रहे अभिनव नियंत्रण नहीं कर पाए और ड्रोन झांकी के ऊपर क्रैश हो गया। इस हादसे में महिला इंदु और बच्ची गंगोत्री को गंभीर चोटें आई हैं। ये लोग झांकी में ही डांस कर रही थीं।
प्रशासन मामला दबा रहा: हादसे के दौरान मंत्री भार्गव भी मौजूद थे। इसके बाद भी उन्होंने घटना को देखने की जहमत नहीं उठाई। इधर प्रशासनिक अधिकारी भी इस पूरी घटना को दबाने में जुटे रहे। बता दें कि ये झांकी कृषि विभाग की थी। इसमें ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा था।