दो महीने से गायब ड्रग इंस्पेक्टर बट्टी, शहर में लगे गुमशुदगी के पोस्टर

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
दो महीने से गायब ड्रग इंस्पेक्टर बट्टी, शहर में लगे गुमशुदगी के पोस्टर

सतना/रीवा। रीवा संभाग के मेडिकल दुकानों की निगरानी व लाइसेंस देने की जिम्मेदारी लेकर ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी लापता हो गए हैं, उनकी कोई खोज-खबर ही नहीं है, इतना ही नहीं उनका फोन भी नहीं लग रहा है और लगता है तो उठता नहीं है। हालांकि इसको लेकर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले परेशन हितग्राहियों ने अनोखा विरोध सतना में किया है। हालात तो सभी जिलो में यही हैं वह जिले में आते ही नहीं लेकिन सतना के लोगों ने इसका विरोध करते हुए गुमशुदगी पोस्टर शहर में चस्पा कर दिए हैं। संभाग में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अधिकारी की तलाश के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर, अस्पताल, सीएमएचओ ऑफिस, कलेक्ट्रेट समेत अन्य तमाम स्थानों के साथ मेडिकल स्टोर्स के बाहर चस्पा किये हैं। 





बट्टी के इंतजार में 122 आवेदन





दरअसल पिछले दो महीने से ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी का कुछ अता पता नहीं है। इनके लापता होने के कारण मेडिकल स्टोर के नए लाइसेंस और नवीनीकरण के काम पेंडिंग पड़े हैं। ऐसे में मजबूर हो कर आवेदकों को ड्रग इंस्पेक्टर की तलाश के पोस्टर चस्पा कराने पड़े हैं। बताया जाता है कि ड्रग लाइसेंस के लगभग 122 आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं। यह हाल सतना ही नहीं रीवा सहित सीधी व सिंगरौली का भी है, पहले सतना में प्रियंका चतुर्वेदी बतौर ड्रग इंस्पेक्टर पदस्थ थी लेकिन वह मातृत्व अवकाश पर है, जिसके चलते इनको प्रभार दिया गया है।



Madhya Pradesh Poster सतना missing satna रीवा Rewa मध्यप्रदेश पोस्टर Drug Inspector गुमशुदगी ड्रग इंस्पेक्टर