JABALPUR:जबलपुर में नशे में धुत युवती ने मचाया उत्पात, पुलिस कर्मियों को कहे अपशब्द, भीड़ की तरफ किया अश्लील इशारा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जबलपुर में नशे में धुत युवती ने मचाया उत्पात, पुलिस कर्मियों को कहे अपशब्द, भीड़ की तरफ किया अश्लील इशारा

Jabalpur. मुंबई और नोएडा जैसी मेट्रो सिटी के बाद अब जबलपुर में भी शराबी युवती के हंगामे का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस की मानें तो युवती नशे में धुत थी और उसने अपनी मोपेड से बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर के बाद मदहोश युवती ने न केवल बाइक सवार युवकों से जमकर बहस की बल्कि मामला शांत कराने पहुंची पुलिस को भी नहीं बख्शा। 



वायरल वीडियो में युवती हेडकॉन्सटेबल से जमकर तूतूमैंमैं करती दिखाई दे रही है। वहीं पुलिस कर्मी चिल्लाकर उससे थाने ले जाकर उसका सारा नशा उतारने की बात कह रहा है। जबलपुर के सदर चौपाटी में सोमवार की शाम युवती का उत्पात चर्चा का विषय रहा। 



बाद में हेडकॉन्सटेबल के सहकर्मियों ने थाने संदेश भेजकर महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया। नशे में धुत लड़की का रुबाब इतना था कि वह पुलिस कर्मियों को अपने आगे कुछ समझ ही नहीं रही थी। यहां तक कि जब पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो युवती ने रास्ते पर खड़ी भीड़ और वीडियो बना रहे लोगों की तरफ अश्लील इशारा भी किया। थाने पहुंचकर पुलिस ने युवती के माता-पिता को थाने बुलवाया और युवती को पैरेंट्स के सुपुर्द कर दिया। 



बता दें कि इससे पहले नोएडा में एक महिला वकील द्वारा हंगामा मचाए जाने का वीडियो वायरल हो चुका है। जिसमें महिला वकील सुरक्षा कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देती दिखाई दे रही है। वहीं कुछ माह पूर्व मुंबई में कार सवार नशे में धुत युवती ने जमकर हंगामा मचाया था। मुंबई की युवती ने भी पुलिस कर्मियों के साथ जमकर हुज्जत की थी। हालांकि नशा उतरने के बाद वही युवती पुलिस से कार्रवाई न करने की मिन्नतें कर रही थी। कुछ ऐसा ही हाल जबलपुर की सदर चौपाटी में हंगामा मचाने वाली मैडम ने भी नशा उतरने के बाद किया। 


जबलपुर किया अश्लील इशारा पुलिस कर्मियों को कहे अपशब्द मचाया उत्पात नशे में धुत युवती Jabalpur made obscene gestures said abusive words to police DRUNK WOMAN RUCKUS Jabalpur News सदर चौपाटी