छिंदवाड़ा. कृषि विभाग (Agriculture Department) के डायरेक्टर (Director) ने छिंदवाड़ा (Chhindwara) मिट्टी परीक्षण कार्यालय में पदस्थ अधिकारी सीएम अवस्थी और उनके दो अधीनस्थ RAEO ज्वाय केरकटटा, दिनेश कुमार डेहरिया को सस्पेंड (Suspension) कर दिया है। सस्पेंड करने के पीछे की वजह वायरल वीडियो है। वीडियो दारू पार्टी का है, जो मिट्टी परीक्षण ऑफिस में हो रही थी। इस वीडियो में दंडित कार्मचारी शाराब पीते दिख रहे थे। जिसमें मिट्टी परीक्षण कार्यालय में वे शराब पीते (Liquor Party) नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद कृषि विभाग ने मामले में सक्रियता दिखाई और मामले की जांच कृषि विस्तार अधिकारी को सौंपी। वायरल वीडियो की जांच की, तो वह सहीं पाया गया। कृषि विस्तार अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर मप्र सिविल सेवा आचरण अधिनियम के 23 का उल्लंघन करने के चलते निलंबित किया गया है। वहीं सीएम अवस्थी को सिवनी मुख्यालय, दिनेश डेहरिया को अमरवाड़ा में अटैच किया गया है।