BALGHAT: बालाघाट में लगातार 3 दिन से हो रही वर्षा से नदी नाले उफान पर, रास्ते हुए बंद, लांजी में 10 परिवार हुए रेस्क्यू

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
BALGHAT: बालाघाट  में लगातार 3 दिन से हो रही वर्षा से नदी नाले उफान पर, रास्ते हुए बंद, लांजी  में 10 परिवार हुए रेस्क्यू

Balaghat. बालाघाट जिले में लगातार तीन दिन से वर्षा हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। इससे अनेक रास्ते भी बंद हो गए है। वर्षा होने से जिला मुख्यालय के अलावा तहसील मुख्यालय से ग्रामीण अंचलों का संपर्क टूट गया है। इधर, प्रशासन द्वारा वैनगंगा नदी, बावनथड़ी, बंजर, तन्नौर, बाघ नदी किनारे बसे गांव में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। लांजी तहसील में ग्राम दहेगांव, बापडी, परसोड़ी, चीखलामाली,  उमरी,  सावरीकला का मार्ग बंद हो गया। बाढ़ का पानी ग्राम में बढ़ रहा है। जिससे परसोड़ी में 10 परिवार को सुरक्षित स्थान में पहुंचा दिया गया है। वहीं, लांजी से आमगांव रोड बंद हो गया है।लांजी से आमगांव मुख्य मार्ग बंद हो गया है और पानी लगातार बढ़ रहा है। इससे 15 ग्राम का संपर्क  तहसील मुख्यालय से टूट गया है।



थानेगांव, महाराजपुर और टोंडिया  नाले पर पानी होने से आवागमन प्रभावित 



वारासिवनी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से ग्राम थानेगांव, महाराजपुर और लालबर्रा मार्ग पर टोंडिया नाले के ऊपर पानी होने से दो दर्जन से अधिक गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इधर, जराहमोहगांव नाले के पुल पर पानी होने से वारासिवनी से जराहमोहगांव मार्ग बंद हो गया है। हालांकि कई लोग जान जोखिम में डालकर थानेगांव नाला पार कर रहे है।लगातार वर्षा होने से  वारासिवनी से तुमसर मार्ग बंद हो गया है।



ये मार्ग भी बंद



लगातार हो रही वर्षा से चरेगांव से लामता के बीच पड़ने वाले मोहगांव नाला उफान पर है। इससे बालाघाट मार्ग पूरी तरह से बंद है। इसके अलावा परसवाड़ा से मंडला मार्ग भी बंद हो गया है। बैहर में तन्नौर और और बंजर नदी भी जल स्तर बढ़ गया है। जिससे सभी छोटे नाले उफान पर है। इससे अनेक मार्ग बंद है।



thesootr



नदियों में छोड़ा गया बांध का पानी



अत्यधिक वर्षा होने के कारण महाराष्ट्र स्थित पुजारीटोला डेम के 14 गेट एवं कालीसरार डेम के 07 गेट खोले गए हैं।  जिसके कारण बाघ नदी में पानी बढ़ा है। किरनापुर एवं लांजी तहसील के बाघ नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है और नदी के पानी पर नजर रखने कहा गया है। इसके अलावा संजय सरोवर परियोजना (भीमगढ़) बांध के चार गेट 14 अगस्त 2022 की रात्रि  के  सात बजे से दो गेट - 1.50 मीटर और दो गेट  1.75  मीटर खोले गए हैं । इस प्रकार भीमगढ़ बांध से  कुल  30 हजार घन फीट प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है। भीमगढ़ बांध से छोड़े जा रहे हैं इस पानी के कारण वैनगंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया है।जिसके कारण बालाघाट जिले के एवं महाराष्ट्र के भंडारा जिले के वैनगंगा नदी के किनारे के गांवों के ग्रामीणों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। साथ ही बावनथड़ी नदी में राजीव सागर बांध से छह गेट खोले गए है।



गर्भवती महिला का किया रेस्क्यू 



ग्राम लड़सा में बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला समेत अन्य का किया गया रेस्क्यू  बालाघाट। जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात खराब होते जा रहे है। वहीं होमगार्ड व एसडीआर एफ की टीम लगातार सतर्क है। इसी कड़ी में दोपहर करीब  02.30 बजे सूचना प्राप्त हुई  कि थाना लांजी के अंतर्गत ग्राम लड़सा में एक गरभवती महिला समेत 03 लोगो की बाढ़ में फसे है।   सूचना मिलने पर होमगार्ड/एसडीईआर की टीम को तत्काल किरनापुर से लांजी के लिए रवाना किया गया जो तत्काल घटना स्थल पहुंच रेस्क्यू किया जाकर 02 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद  तीनो को मोटर बोट के माध्यम से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया


Balaghat बालाघाट Balaghat News FLOOD ROAD BLOCK river drain was in spate नदी नाले उफान पर अनेक मार्ग हुए बंद रेस्क्यू बाढ़ के हालात लांजी