सिवनी में घरेलू विवाद के चलते मां ने बच्चों के साथ उठाया आत्मघाती कदम, कुएं में कूदकर दे दी जान, 3 मौतों से गांव में पसरा मातम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में घरेलू विवाद के चलते मां ने बच्चों के साथ उठाया आत्मघाती कदम, कुएं में कूदकर दे दी जान, 3 मौतों से गांव में पसरा मातम

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के हरदुली गांव में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को पड़ोस में टीवी देखने जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी जब सुबह महिला की तलाश की गई तो महिला और उसके दोनों बच्चों का शव कुएं में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।



आए दिन होता था घर में झगड़ा



पुलिस के मुताबिक मृतक महिला संध्या मर्सकोले का घर वालों से विवाद चल रहा था। बीती शाम भी संध्या का अपने पति से विवाद हुआ था जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ पड़ोस में टीवी देखने की बात कहकर चली गई थी। जब महिला और बच्चे सुबह तक घर नहीं लौटे तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में परिजनों को इस बात का पता चला कि संध्या ने अपनी चार साल की बेटी स्वाति और दो साल के बेटे पंकज के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।



परिजन और पड़ोसियों से हो रही पूछताछ




फिलहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने परिजन और पड़ोसियों के बयान लिए हैं। पुलिस इस एंगल से भी तफ्तीश कर रही है कि कहीं महिला और उसके बच्चों को किसी ने कुएं में धकेला तो नहीं था। फिलहाल मामले की पूरी जांच और पीएम रिपोर्ट ही इन सवालों पर से परदा हटा पाएगी।


कुएं में कूदकर दे दी जान सिवनी में महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी died in the village due to 3 deaths jumped into a well mother took suicidal step with children Woman commits suicide with two children in Seoni सिवनी न्यूज़ Seoni News 3 मौतों से गांव में पसरा मातम