Chhindwara, Ashish singh Thakur. छिंदवाड़ा में एक परिवार द्वारा केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का मामला सामने आया है । यहां बालाजी नगर निवासी विनोद पाठक ने अपनी पत्नी कंचन पाठक, बेटे प्रतीक पाठक और बेटी अपर्णा पाठक के साथ खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । जिसमें पति पत्नी की मृत्यु हो गई और लड़की गंभीर हालत में है, लड़के को खतरे के बाहर बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड होने के बाद से थे परेशान
घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है आत्महत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है परंतु प्रारंभिक तौर पर आर्थिक परेशानी का मामला सामने निकल कर आया है । मृतक विनोद कोआपरेटिव बैंक से रिटायर्ड हुए थे और उनके सामने आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो गई थी । पुलिस मामले की जांच कर रही है घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है ।
कर्ज के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस इस मामले को कर्ज और सूदखोरी के एंगल से भी परख रही है कि परिवार ने किसी से कर्ज तो नहीं ले रखा था। जिनके तगादों से परेशान होेकर परिवार ने यह कदम तो नहीं उठाया। घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है, आसपड़ोस के लोग भी परिवार द्वारा यह कदम उठाए जाने से अवाक हैं। उनका कहना है कि एक दिन पहले तक परिवार में सब कुछ ठीक दिखाई पड़ रहा था लेकिन तड़के इस घटना से पूरा इलाका हतप्रभ है।