CHHINDWARA:आर्थिक तंगी के चलते पूरे परिवार ने किया आत्मदाह, दंपति की मौत, बेटा-बेटी गंभीर रूप से झुलसे 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
CHHINDWARA:आर्थिक तंगी के चलते पूरे परिवार ने किया आत्मदाह, दंपति की मौत, बेटा-बेटी गंभीर रूप से झुलसे 

Chhindwara, Ashish singh Thakur. छिंदवाड़ा में एक परिवार द्वारा केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का मामला सामने आया है । यहां बालाजी नगर निवासी विनोद पाठक ने अपनी पत्नी कंचन पाठक, बेटे प्रतीक पाठक और बेटी अपर्णा पाठक के साथ खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । जिसमें पति पत्नी की मृत्यु हो गई और लड़की गंभीर हालत में है, लड़के को खतरे के बाहर बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 





कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड होने के बाद से थे परेशान



घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है आत्महत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है परंतु प्रारंभिक तौर पर आर्थिक परेशानी का मामला सामने निकल कर आया है ।  मृतक विनोद कोआपरेटिव बैंक से रिटायर्ड हुए थे और उनके सामने आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो गई थी । पुलिस मामले की जांच कर रही है घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है ।



thesootr



कर्ज के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस




पुलिस इस मामले को कर्ज और सूदखोरी के एंगल से भी परख रही है कि परिवार ने किसी से कर्ज तो नहीं ले रखा था। जिनके तगादों से परेशान होेकर परिवार ने यह कदम तो नहीं उठाया। घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है, आसपड़ोस के लोग भी परिवार द्वारा यह कदम उठाए जाने से अवाक हैं। उनका कहना है कि एक दिन पहले तक परिवार में सब कुछ ठीक दिखाई पड़ रहा था लेकिन तड़के इस घटना से पूरा इलाका हतप्रभ है। 


Chhindwara Chhindwara News दंपति की मौत छिंदवाड़ा family committed self-immolation Due to financial crisis couple died आर्थिक तंगी पूरे परिवार ने किया आत्मदाह बेटा-बेटी गंभीर रूप से झुलसे क्षेत्र में सनसनी