New Update
/sootr/media/post_banners/d565eff50b6d8f78b0a9f35d9e7f18578aba0e63dd0e971770231b03d394cbd7.jpeg)
नितिन जैन ,KHARGONE
प्रदेश में लगातार हावी हो रहे मानसून का असर अब कई जिलों में नजर आने लगा है इसी कड़ी में खरगोन में पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इसी भारी बारिश के चलते खरगोन खंडवा में अब नदी नाले उफान पर नजर आने लगे हैं यही वजह रही कि शेगाव क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से बोराड़ नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं। कुंदा नदी में भी जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से मार्ग पर स्थित पुलिया जलमग्न हो गई हैं।
Advertisment
/sootr/media/post_attachments/712c2bf600a531adec03f5420fa2393b3d8db26c54676c9723e131bf00027c72.jpg)
इधर खरगोन में सोमवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ है जिसकी वजह से कुंदा और वेदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है 24 घंटे की बात की जाए तो सबसे अधिक बारिश से गांव क्षेत्र में दर्ज की गई है शेगाव में जहां 48 एमएम खरगोन में 27.5 मिलीमीटर और महेश्वर में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us