Balaghat, Sunil Kore. कोरोना महामारी की तरह प्रदेश में मवेशियों को हो रही लंपी बीमारी को देखते हुए सरकार ने जहां निर्देश जारी किये है, वहीं जिले में लंबी बीमारी के चार संदिग्ध मिले मवेशियों की खबर के बाद बालाघाट कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पशुओं में लंपी वायरस संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए धारा-144 के तहत जिले में पशु मेला, पशुओं के प्रदर्शन एवं पशु हाट बाजार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है इसके साथ ही पशुओं के अन्य जिलों एवं राज्यों से जिले में प्रवेश, जिले में पशुओं के परिवहन एवं पशु मालिकों द्वारा पशुओं को जंगल या सार्वजनिक स्थलों पर चराने तथा सार्वजनिक जलाशय में पानी पिलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है।
4 मवेशियों में मिले लंपी के लक्षण
गौरतलब हो कि अब तक जिले में कोई भी लंपी बीमारी से ग्रसित मवेशी नहीं मिला है, लक्षण के आधार पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 4 मवेशियों के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भोपाल लेब भेजा है। जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ऐहतियात के तौर पर कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत लगाये गये प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद जिले में मवेशियों के लगने वाले हाट बाजार सहित सार्वजनिक स्थलो पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं।
पशु चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त उप संचालक तथा सक्रिय पशु चिकित्सक डॉ. घनश्याम परते ने चर्चा के दौरान बताया कि वर्तमान में देश के विभिन्न प्रदेशों तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में पशुओं में लम्पी नामक महामारी देखने सुनने में आ रही है। बालाघाट में चार संदिग्ध मवेशी मिले है, जिसमें लंपी बीमारी के लक्षण देखे गये है, जिसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा जिले में गौपालक और कृषकों को लंबी बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक किया जा है कि यदि वह लंपी बीमारी जैसे लक्षण वाले पशु को आईसोलेट करें, चूंकि यह एक संक्रमण बीमारी है और मच्छर या मक्खी के उड़कर एकदूसरे तक पहुंच सकती है, इसलिए मवेशी रखने वाले स्थान पर नीम की पत्ती का धुंआ करें। संभव हो सके तो नीम की पत्ती को उबालकर उस पानी से मवेशियों को नहलाये और उन्हें पौष्टिक आहार दे, ताकि मवेशियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।