RATLAM : घंटों तड़पती रही गर्भवती लेकिन उफनती नदी की वजह से नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, गांव की दाई और आशा ने घर में कराई डिलीवरी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
RATLAM : घंटों तड़पती रही गर्भवती लेकिन उफनती नदी की वजह से नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, गांव की दाई और आशा ने घर में कराई डिलीवरी

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम के नामली इलाके के सिखेड़ी गांव में एक गर्भवती को एंबुलेंस नहीं मिल पाई क्योंकि भारी बारिश की वजह से उसके गांव के रास्ते में पड़ने वाली नदी उफान पर थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम नदी के इस तरफ ही रह गई। इसके बाद गांव की दाई और आशा ने घर में ही गर्भवती की डिलीवरी कराई।



ऐसी पुलिया बनाई जो किसी काम की नहीं



सिखेड़ी गांव में ऐसी पुलिया बनाई गई है जो किसी काम की नहीं है। पुलिया के ऊपर से पानी जा रहा है। अगर गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे इलाज के लिए शहर नहीं ले जाया जा सकता है। बारिश में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन के काम से नाखुश हैं।



सुबह से ही दर्द से कराह रही थी गर्भवती



सिखेड़ी गांव की गर्भवती सुबह से ही दर्द से कराह रही थी। घरवालों ने भी तमाम कोशिशें की लेकिन बारिश और नाममात्र की ऊंचाई की पुलिया के आगे लाचार दिखाई दिए। घरवालों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी और प्रशासन ने जल्द ही सहायता का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ तैयार थी लेकिन उफनती पार नहीं कर सकी। स्वास्थ्यकर्मी नदी के इसी तरफ रह गए। ये हालात बयान करते हैं कि जब तक नई पुलिया नहीं बनाई जाती तब तक गांव में ऐसे मामले सामने आते रहेंगे।


MP News Ratlam News मध्यप्रदेश की खबरें रतलाम की खबरें heavy rain in ratlam रतलाम में भारी बारिश pregnant woman could not get health facilities in ratlam nominal culvert in Ratlam Water flowing over the culvert in Ratlam रतलाम में गर्भवती को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं सिखेड़ी गांव में नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस उफनती नदी ने रास्ता रोका