MP में चाइनीज डोर पर सख्ती: उज्जैन में मकान तोड़े, खंडवा में 188 में कार्रवाई

author-image
एडिट
New Update
MP में चाइनीज डोर पर सख्ती: उज्जैन में मकान तोड़े, खंडवा में 188 में कार्रवाई

भोपाल. उज्जैन में चाइनीज मांझे (chinese manjha) से मौत के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है। यहां 16 जनवरी को जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के घरों के अतिक्रमण (Encroachment break) तोड़े हैं। अभी तक दो दुकानदारों के अतिक्रमण JCB से ढहाए गए हैं। वहीं, खंडवा में भी पुलिस (Khandwa police) ने दुकानदारों पर धारा 188 में कार्रवाई की। जिस दुकानदार के पास भी चाइनीज मिला है। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 188 में केस दर्ज किया गया हैं। साथ ही दुकानों से मांझा जब्त किया है। यहां की आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई की गई है। 



उज्जैन में छात्रा की मौत: 15 जनवरी को 20 साल की नेहा आंजना की मौत हो गई थी। वह स्कूटर से जा रही थी। इस दौरान उनका गला चाइनीज मांझे में फंस गया। इसके बाद तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद सीएम शिवराज (cm shivraj) ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। तब पुलिस प्रशासन ने चाइनाज मांझा बेचने वाले दुकानदार अब्दुल वहाब के घर का अतिक्रमण तोड़ा। वहाब मांझे के थोक विक्रेता है, चुलबुल पतंग सेंटर के नाम से उनकी दुकान है। इसके बाद पुलिस ने शास्त्री नगर के एक व्यापारी के मकान का अवैध हिस्सा भी तोड़ा। CSP पल्लवी शुक्ला ने बताया कि जहां से भी चाइनीज मांझा जब्त हुआ था, सभी के खिलाफ NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।



खंडवा में कार्रवाई: उज्जैन (Ujjain) की घटना के बाद खंडवा प्रशासन ने भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की। पुलिस ने यहां के इमलीपुरा और खड़कपुरा क्षेत्र में चाइनीज मांझा जब्त किया। इलाके में पुलिस ने सर्चिंग की। जिन दुकानदारों के पास मांझा मिला उन्हें पुलिस ने पकड़कर थाने ले आई।


CM Shivraj Ujjain खंडवा nsa Khandwa Police chinese manjha Encroachment break Strict on Chinese door ujjain Encroachment break patang manjha varriety चाइनीज मांझा