रीवा में अंधविश्वास की हद: शरीर का 'जिन्न' जलाने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत

author-image
एडिट
New Update
रीवा में अंधविश्वास की हद: शरीर का 'जिन्न' जलाने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत

रीवा. Rewa में अंधविश्वास का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां के सेमरिया थाना अंतर्गत बड़ागांव के 28 वर्षीय साकेत को शक था कि उसके शरीर में जिन्न (Genie) है। साकेत ने अपने शरीर में घुसे जिन्न को जलाने के लिए पहले तो शरीर पर पेट्रोल उड़ेला। इसके बाद खुद को आग के हवाले कर दिया। इस अग्निकांड में जिन्न तो नहीं जला लेकिन साकेत जल गया।

भूत-प्रेत से परेशान था

साकेत के परिजन ने बताया कि वह कई सालों से भूत-प्रेत (Ghost) की बाधा से परेशान था। जानकारी के मुताबिक, जिन्न उतरा तो नहीं, लेकिन युवक खुद झुलस गया। युवक को जलता हुआ देखकर एक ग्रामीण ने आग बुछाई। तत्काल युवक को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने SGMH रेफर कर दिया। जहां देर रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार, 7 नवंबर को साकेत का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शिव कुमार वर्मा ने बताया कि आग से झुलसने के कारण युवक की मौत हुई है कुछ माध्यमों से पता चला है कि अंधविश्वास के चलते युवक ने आग लगाई थी मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

अंधविश्वास The Sootr Rewa रीवा Blind faith Genie Ghost शरीर में जिन्न भूत प्रेत andvishwas
Advertisment