CHHATARPUR: मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से टूटी वेयर हाउस की छत, भीगी गेहूं की 800 बोरियां

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
CHHATARPUR: मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से टूटी वेयर हाउस की छत, भीगी गेहूं की 800 बोरियां

CHHATARPUR. छतरपुर में 4 अगस्त की रात एक वेयर हाऊस पर आकाशीय बिजली गिरने से छत टूट गई। छत टूटने ने वेयर हाउस में बारिश का पानी भर गया था। इससे यहां रखी सैकड़ों क्विंटल गेंहु की बोरियां पानी भीग गईं। इसके बाद प्रभारी ने गेहूं की बोरियों को हटवाया।



800 गेहूं की बोरियां पानी में तर



दरअसल, छतरपुर के बरट गांव स्थित चौबे वेयर हाउस में तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से वेयर हाउस की छत टूट गई। छत टूटने के कारण बारिश का पानी अदर भर गया। यहां करीब 800 मैट्रिक टन गेहूँ रखा हुआ था, जिसमें से 800 बोरियां बारिश के पानी में भीग गईं। अनाज पानी में तर होता रहा, लेकिन वेयर हाउस संचालक ने बारिश में गीली हो रही बोरियों को बचाने का कोई उपाय नही किया। 



प्रभारी ने हटवाईं गेहूं की बोरियां



वेयर हाउस प्रभारी राम अवतार मिश्रा ने सूचना मिलने पर वेयर हाउस मे जाकर जांच की। इसके बाद आदेश दिया कि बची हुई गेहूं बोरियों को दूसरे वेयर हाउस में शिफ्ट किया जाए। साथ ही जितनी भीगी हुई गेहूं की बोरिया हैं उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिए।


Madhya Pradesh Chhatarpur छतरपुर Monsoon मॉनसून Wheat गेहूं Ware house Cereals मध्यप्रर्देश वेयर हाउस अनाज