New Update
/sootr/media/post_banners/4c5ef8d62e9be80a855f70fb2e289d8b7de2bbd84e17b907aad074829c301b1f.jpg)
पश्चिम बंगाल(WestBengal) की ममता सरकार(Mamata Government) एक बार फिर ईडी(ED) के निशाने पर हैं..शुक्रवार को ममता सरकार(Mamata Government) में नंबर दो की हैसियत रखने वाले पार्थ चटर्जी(Partha Chatterjee) की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी(ED) ने 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किये थे...इसके बाद ईडी(ED) ने लंबी पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है...पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय ने ममता के करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है...करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने ये कार्रवाई की है....ईडी ने पार्थ के अलावा उनकी करीबी अर्पिता को भी हिरासत में लिया है...
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us