ईओडब्ल्यू ने की 5 स्थानों पर की छापेमार कार्रवाई, मंडला, नैनपुर और निवाड़ी में सर्चिंग जारी, लाखों की नगदी बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ईओडब्ल्यू ने की 5 स्थानों पर की छापेमार कार्रवाई, मंडला, नैनपुर और निवाड़ी में सर्चिंग जारी, लाखों की नगदी बरामद

Jabalpur. ईओडब्ल्यू ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मंडलाा नैनपुर और निवाड़ी में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में ईओडब्ल्यू की सागर और जबलपुर की टीमें शामिल हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामलों में ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी। 



पहली कार्रवाई जल संसाधन विभाग निवाड़ी के टाइमकीपर कैलाश चंद्र मिश्रा के यहां हुई। जहां से छापे में टीम को आलीशान मकान के अलावा तीन स्थानों पर 1.16 एकड़, 1 एकड़ और 2.3 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज, जेसीबी मशीन, एक्सयूवी, फॉर्चूनर कार और बाइकें बरामद हुई हैं। मिश्रा की कुल संपत्ति उनकी आय से 110 फीसद ज्यादा पाई गई। 



thesootr



दूसरी कार्रवाई नैनपुर के समिति प्रबंधक गणेश जायसवाल के यहां की गई। यहंा छापेमार कार्रवाई में ईओडब्ल्यू को जायसवाल की कुल आय से 600 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति बरामद हुई है। जायसवाल के ठिकानों से इटका, नैनपुर और मंडला में कई मकान और गोदाम के दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा पिकअप वाहन, माराजो समेत बाइकें बरामद हुई हैं। 




तीसरी कार्रवाई नैनपुर के समिति प्रबंधक राजू जायसवाल के यहां हुई। छापेमार कार्रवाई में राजू जायसवाल की कुल आय से 1100 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रमाण ईओडब्ल्यू को मिले  हैं। यहां ईओडब्ल्यू को 10 लाख से ज्यादा की नगदी समेत मकानों, दुकानों समेत 6 प्लॉट्स के दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा 3 पिकअप वाहन समेत बाइकें बरामद हुई हैं। 



thesootr

ईओडब्ल्यू ने तीनों छापेमार कार्रवाई के अंतर्गत आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों से संबंधित अन्य ठिकानों पर भी सर्चिंग की कार्रवाई जारी है। सर्च कार्यवाही में ए वी सिंह डीएसपी, उमा नवल आर्य, प्रेरणा पांडे निरीक्षक, डीएसपी सोनल पांडे, रोशनी सोनी, सूबेदार, अतुल पंथी एएसआई समेत छविकांति आर्मो निरीक्षक, मुकेश खंपरिया निरीक्षक, कीर्ति शुक्ला, वी के साहा और निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले, लक्ष्मी यादव, फरजाना परवीन एसआई शामिल रहे। 



वीडियो देखें -




search continues in Mandla मंडला न्यूज़ जबलपुर न्यूज़ EOW raids at 5 places Jabalpur News Mandla News लाखों की नगदी बरामद ईओडब्ल्यू ने की 5 स्थानों पर की छापेमार कार्रवाई cash worth lakhs recovered Nainpur and Niwari