सुनील शर्मा, BHIND. भिंड के शिक्षा विभाग में पदस्थ एक बाबू रामेंद्र सिंह कुशवाह को रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है। बाबू ने स्कूल संचालक से स्कूल की मान्यता के लिए 15 हजार रुपए मांगे थे। लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रिश्वत की पहली किश्त 5 हजार रुपए लेते हुए धर दबोचा।
स्कूल को मान्यता देने के बदले मांगी रिश्वत
भिंड के रहने वाले यदुनाथ सिंह तोमर निजी स्कूल संचालित करते हैं, जिसकी के लिए वे पिछले एक साल से जिला शिक्षा कार्यालय में चक्कर लगा रहे थे, मान्यता लेने के लिए वह लगातार एक साल से जिला शिक्षा कार्यालय में चक्कर लगा रहे थे, लेकिन शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू रामेंद्र सिंह कुशवाह 15 हजार रुपए के बदले मान्यता देने की बात लगातार कह रहा था। यदुनाथ सिंह तोमर ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन उनके स्कूल को मान्यता नहीं मिल सकी।
यदुनाथ सिंह तोमर ने लोकायुक्त से की शिकायत
यदुनाथ सिंह तोमर ने ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया और अपनी पीड़ा बताई। लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें टेप रिकॉर्डर दिया जिसमें उन्होंने रिश्वतखोर बाबू की पूरी बातचीत रिकॉर्ड करके लोकायुक्त को सौंप दी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज करके बीटीआई रोड पर नई शिक्षा विभाग बिल्डिंग में छापा मारा और 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रिश्वतखोर बाबू रामेंद्र सिंह कुशवाह को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है।