इंदौर में बुजुर्ग डॉक्टर के साथ आईएएस के पिता और रिश्तेदारों द्वारा की गई 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी, कनाडिया थाने में केस दर्ज

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में बुजुर्ग डॉक्टर के साथ आईएएस के पिता और रिश्तेदारों द्वारा की गई 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी, कनाडिया थाने में केस दर्ज

संजय गुप्ता, INDORE. शहर के प्रसिद्ध और वरिष्ठ डॉक्टर सुदर्शन भंडारी के साथ प्लॉट बिक्री का सौदा करने के नाम पर 36 लाख की धोखाधड़ी की गई है। साथ ही दबाव बनाकर 50 लाख और मांगे जा रहे थे। इस मामले में कनाडिया पुलिस ने ललितपुर (यूपी) निवासी सुमतचंद्र जैन, संतोष जैन पति सुमतचंद्र जैन के साथ ही इंदौर निवासी मुलायमचंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुलायमचंद्र जैन प्रदेश के एक आईएएस के पिता और बाकी दोनों रिश्ते में मामा और मामी लगते हैं। हालांकि कनाडिया पुलिस का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि आरोपी किसी आईएएस के रिश्तेदार है कि नहीं। वहीं डॉ. भंडारी ने द सूत्र से चर्चा में कहा कि आरोपी दबाव बनाने के लिए बोलते भी थे कि वो आईएएस के रिश्तेदार हैं। मुझ पर लगातार 50 लाख और देने का दबाव डाला जा रहा था। 



डॉ. भंडारी ने बताई आपबीती, चार साल से कर रहे प्रताड़ित



डॉ. भंडारी ने कहा कि उन्होंने 20 साल यूके में काम किया है और बाद में इंदौर आ गया। साल 2015 में सुमंत जैन और उनकी पत्नी मेरे पास बच्चों के उपचार के लिए आए। बाद में उन्होंने कहा कि एक जमीन कनाडिया में सर्वे नंबर 248/1/1 है, वह बेचना चाहते हैं। मुझे भी जमीन लेनी थी। प्रॉपर्टी ब्रोकर अजय प्रजापत के माध्यम से साल 2015 में रजिस्टर्ड सौदा किया और 26 लाख 90 हजार की राशि कैश दे दी। बाद में पता चला कि थाने में सुमंत जैन ने शिकायत की है कि उनकी मर्जी के बिना मैंने उनकी जमीन खरीदी है। मुझ पर सुमंत, मुलायम इन सभी ने दबाव बनाया कि शिकायत कर देंगे कि जमीन की धोखाधड़ी की है, मुझसे लिखवाया गया कि पुराना रजिस्टर्ड सौदा जीरो हो जाता है और फिर दस लाख रुपए का चेक भी दयोदय चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर लिया। इस तरह 36 लाख 90 हजार की राशि ले ली। बाद में मुझे पता चला कि रजिस्टर्ड सौदा सभी धोखेबाजी थी। लेकिन यह लोग यहीं नहीं रूके, मुझ पर और 50 लाख रुपए देने का दबाव बनाया गया। इसके बाद मैंने कनाडिया थाने में सभी के खिलाफ शिकायत कर दी। 



यूपी के आरोपियों की तलाश शुरू की



उधर पुलिस ने मामले में जांच शुरू करते हुए सबसे पहले आरोपियों को ढूंढने में जुट गई है। डीसीपी संपत उपाध्याय ने कहा कि बुजुर्ग डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी का केस हुआ है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।


Indore News Elderly doctor cheated Elderly doctor cheated of 36 lakhs Fraud of 36 lakhs in Indore इंदौर न्यूज इंदौर में जमीन के नाम पर ठगी इंदौर में बुजुर्ग डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी आईएएस के पिता ने की धोखाधड़ी