भोपाल. राज्य सरकार ने बुजुर्ग पेंशनर्स (Senior citizen pensioners) को बड़ी राहत दी है। अब बुजुर्गों को जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे, उन्हें घर पर ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र मिल जाएगा। सीधा पोस्टमैन (Postmen) बुजुर्ग पेंशनर्स के घर पहुंचेंगे। यहां बायोमीट्रिक डिवाइस से वैरिफिकेशन करेंगे। इसके बाद पोस्टमैन सीधा बुजुर्ग को जीवन प्रमाण पत्र देगा। उन्हें जीवन प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं होगा।
शुल्क चुकाना होगा: पहले पेंशनर्स को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कियोस्क या अन्य केंद्रों पर जाना पड़ता था। इससे उन्हें खासा दिक्कत होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि पोस्टमैन बुजुर्गों के घर सीधा पहुंचेंगे। सरकार ने वित्तीय विभाग से लेकर सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, डिजिटल सत्यापन के लिए बुजुर्गों को शुल्क चुकाना होगा।
ये दस्तावेज देने होंगे: पेंशनर्स को कई जरूरी दस्तावेज पोस्टमैन को देने होंगे। जैसे- पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड उपलब्ध कराने होंगे।