DAMOH:दमोह में मतदान केंद्र में बुजुर्ग महिला की मौत, ईवीएम का बटन दबाने से पहले हुई थी बेहोश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में मतदान केंद्र में बुजुर्ग महिला की मौत, ईवीएम का बटन दबाने से पहले हुई थी बेहोश

Damoh. दमोह में नगरीय निकाय चुनाव के तहत चल रहे मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। महिला अपने परिजन के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर लाइन में लग गई थी। बकायदा मतदाता पर्ची जमा कराने के बाद उसे सहारा देकर ईव्हीएम के पास ले जाया जा रहा था कि उसी वक्त वह बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 





हार्ट फेल होने से हुई मौत




जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग महिला का नाम कमल रानी की उम्र 90 साल से ज्यादा थी। जो दमोह के मागंज वार्ड की निवासी थी। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला की मौत हार्ट फेल होने के कारण होने की संभावना जताई है। डॉक्टरों का कहना है कि इतनी ज्यादा उम्र में कभी-कभी थोड़ा बहुत उत्साह भी हार्टफेल का कारण बन जाता है। 





ईव्हीएम तक पहुंची पर नहीं दबा पाई बटन




मृतका के परिजनों का कहना है कि सुबह के समय कम भीड़भाड़ होने के चलते वे वृद्ध महिला को मतदान के लिए लेकर पहुंचे थे। लेकिन वे अपना मतदान कर पातीं इससे पहले ही ईव्हीएम के पास ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। 


कमल रानी ईव्हीएम के पास damoh OLD LADY DIED IN FRONT OF EVM VOTERS DEATH MUNICIPLE ELECTION Damoh News दमोह नगरीय निकाय चुनाव HEART FAIL हार्ट फेल होने के कारण मागंज वार्ड