Jabalpur. जबलपुर के शहपुरा में कांग्रेस विधायक संजय यादव ने एक गंभीर मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। दरअसल शहपुरा की एक कंप्यूटर दुकान में राज्य निर्वाचन आयोग का सबसे महत्वपूर्ण डाटा पाया गया है। जब कांग्रेस कार्यकर्ता उक्त दुकान में चुनाव संबंधित सामग्री निकलवाने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि संचालक लोगों को कलर फोटोयुक्त मतदाता सूची बेच रहा है।
प्रत्याशियों के आवेदन पर दी जाती है फोटोकाॅपी
दरअसल प्रत्याशियों के आवेदन पर निर्वाचन कार्यालय उन्हें मतदाता सूची की छायाप्रति उपलब्ध कराता है। लेकिन शहपुरा में दुकान संचालक के पास रंगीन फोटोयुक्त मतदाता सूची को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। कांग्रेस का आरोप है कि अति महत्वपूर्ण शासकीय डाटा दुकान संचालक के जरिए भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों तक पहुंच गया है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के पहले ही इस डाटा का पीडीएफ के रूप में दुकान संचालक तक पहुंचना गंभीर चूक है, जिसका अनाधिकृत उपयोग हो रहा है।
मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस विधायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की गंभीरता से जांच कराकर ठोस कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया का कहना है कि वेंडर से मतदाता सूची कैसे सार्वजनिक हो गई इसकी जांच कराई जा रही है। जांच बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।