Jabalpur. चुनाव, चुनाव होता है। ये जहां सालों कुर्सी पर बैठने की लालसा रखने वालों के लिए अवसर होता है, लोकतंत्र को मंदिर मानने वालों के लिए महाकुंभ तो चुनाव ड्यूटी से घबराने वालों के लिए यह बलाय से कम नहीं होता। लेकिन इस बार का चुनाव इन एलिमेंट्स के अलावा विश्वविद्यालय की पढ़ाई तो पढ़ाई परीक्षा पर भी गलत असर डाल रहा है। लिहाजा चुनाव के कारण गड़बड़ाई स्थिति से निपटने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन जूझ रहा है। ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव के कारण जहां परीक्षा केंद्र बदलने पड़ रहे हैं तो वहीं नगर निगम चुनाव के कारण टाइम टेबल बदलना पड़ेगा।
परीक्षा के सेंटर बन गए स्ट्रॉन्ग रूम
दरअसल नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय बीए, बीकॉम एवं बीएससी की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जिन सेंटर्स में परीक्षा होनी थी उनमें से कई स्थानों में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए जा रहे हैं। जिनमें 25 जून को पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतपेटियां रखी जानी हैं। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा कॉलेज में यही हाल हैं।
नया सेंटर खोजने भेजी गई टीम
इस विषम परिस्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी एक टीम बनाकर ढीमरखेड़ा भेजी है। जिसमें अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हैं। टीम ढीमरखेड़ा कॉलेज के आसपास किसी शासकीय भवन या विद्यालय को सेंटर बनाएगी।
टाइम टेबल भी होगा तब्दील
आरडीयू ने पंचायत चुनावों को ध्यान में रखकर परीक्षा की समय सारणी घोषित की थी लेकिन बाद में नगरीय निकाय चुनाव के ऐलान के साथ ही माजरा बिगड़ गया। दरअसल पहले चरण के मतदान यानि 6 जुलाई को भी विवि का एक पेपर फंस रहा है। इसलिए उक्त तारीख पर प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर नया टाइम टेबल घोषित किया जाएगा।