Jabalpur. लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ घंटे ही शेष हैं। गुरूवार शाम से जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत होने जा रहे मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया। वहीं जिला मुख्यालय में दोपहर से चुनाव सामग्री के वितरण का सिलसिला शुरू हो चुका है। शाम से ही मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।
दोपहर 3 बजे तक होना है मतदान
जिले की 4 जनपद पंचायतों में 25 जून को मतदान होना है। जबलपुर-बरगी, सिहोरा, पनागर और कुंडम जनपद पंचायतों में 270 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इन जनपदों में 84 जनपद सदस्य और 10 जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र आते हैं। जिले की 14 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं एक जनपद सदस्य का भी निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। बाकी बची ग्राम पंचायतों समेत जनपद और जिला पंचायत के लिए दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
अलग-अलग रंग के 4 मतपत्रों से होगा मतदान
पंचायत चुनाव में मतदान के लिए 4 अलग-अलग रंगों के मतपत्र रहेंगे। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला मतपत्र, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीले रंग का मतपत्र और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र दिया जाएगा। मतदान कर्मियों को मतपेटी, मतपत्र, अमिट स्याही के साथ पॉलीथिन भी दी गई।जिससे बारिश में सामग्री सुरक्षित रहे।
कलेक्टर ने की मतदान की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जिले में त्रि.स्तरीय पंचायतों के दो चरणों 25 जून और एक जुलाई को हो रहे चुनाव में नागरिकों से अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मतदाता बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग करें।