JABALPUR: दूसरे चरण का थमा चुनावी प्रचार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का कल होगा मतदान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: दूसरे चरण का थमा चुनावी प्रचार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का कल होगा मतदान

Jabalpur. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है और मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को जबलपुर जिले के 3 जनपदों की 257 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इस बार जबलपुर की पाटन, शहपुरा और मझौली जनपद में वोट पड़ेंगे। मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतदान के लिए अतिरिक्त तैयारी कर रखी है। 





बुधवार की बारिश ने किया सचेत




दरअसल बुधवार शाम हुई तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। मौसम खराब होने की दशा में मतपेटियों और सामग्री को बचाने मतदान दलों को मशक्कत करनी पड़ सकती है। ऐसे में जिला निर्वाचन कार्यालय से पॉलीथिन का कवर तो प्रदान किया जाएगा लेकिन फिर भी सावधानी बरतना ही पड़ेगी। 





बारिश न कर दे मतदान को प्रभावित




वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों को भी मौसम का डर सता रहा है। क्योंकि यदि मतदान के समय के दौरान मूसलाधार बारिश हुई तो मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है ऐसे में कई प्रत्याशियों का गणित भी बिगड़ने की संभावना है।


मझौली Jabalpur त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जबलपुर न्यूज़ PANCHAYAT ELECTION Jabalpur News जबलपुर पाटन शहपुरा polling बारिश ने किया सचेत मतदान की तैयारियां