/sootr/media/post_banners/aaf61ed913e1de93aa202196ea307ff7e71fcc146fda60a22de7f21a349596f5.jpeg)
Damoh. त्रिस्तरीय पंचायत राज के तीन चरणों में संपन्न हुए चुनाव के उपरांत अब उपसरपंच, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में आज पंचायत राज के प्रथम चरण के संपन्न हुए चुनाव में दमोह एवं पथरिया जनपद पंचायत की 152 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के निर्वाचन की कार्रवाई पूर्ण कराई जाएगी। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने संपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से उप सरपंच के निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दमोह जनपद पंचायत की 89 ग्राम पंचायतों में आज उप सरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। वहीं जनपद पंचायत पथरिया की 63 ग्राम पंचायतों में भी उप सरपंच के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। प्रथम चरण में संपन्न हुए 25 जून के चुनाव के उपरांत इन दोनों जनपद पंचायतों में उपसरपंच के निर्वाचन के उपरांत सरपंच को प्रभार देने की प्रक्रिया भी आगामी समय में दिशा निर्देश प्राप्त होते ही कराई जाएगी।