GWALIOR. प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (civic body and panchayat elections) का काउंटडाउन शुरू हो गया है...कुर्सी पर काबिज होने के लिए उम्मीदवार (candidates) वोटर्स से अजीबोगरीब वादे (promises) कर रहे हैं.... वोटर्स (voters) को तरह-तरह के लुभावने ऑफर (tempting offers) दिए जा रहे हैं...इसमें बंदूक (guns), हैंडपंप, बिजली की डीपी से लेकर वोट के बदले तबादले (transfers) का खुला ऑफर उम्मीदवार, वोटर्स से कर रहे हैं....चुनाव में पहली बार प्रत्याशी वोटर्स को शस्त्र लाइसेंस बनवाने का आश्वासन भी दे रहे हैं....इन चुनावी वादों पर कांग्रेस प्रवक्ता अजित भदौरिया (Congress spokesperson Ajit Bhadauria) का कहना है कि लोग बीजेपी से नाराज है और अब वे ऐसे ही वादों के सहारे चुनाव जीतना चाहते है....उधर बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल (BJP spokesperson Ashish Agarwal) का कहना है कि मुकाबले में कांग्रेस है ही नही...कांग्रेस जनाधार खो चुकी है...और झूठे वादों पर चुनाव जीतना चाहती है....हालांकि ऐसे चुनावी वादों पर स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है....ग्वालियर एडीएम इच्छीत गढ़पाले (Gwalior ADM Ichhit Gadpale) का कहना है कि ऐसे ऑफर देने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.... उन्होंने इस तरह के लोगों पर कार्रवाई (action) करने की भी बात कही है..