योगेश राठौर, INDORE. शहर के सबसे धनाड्य और अग्रणी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय समिति के चुनाव 5 साल बाद हुए। रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे वोटिंग शुरू हुई। इस बार 48 प्रत्याशी 21 पदों के लिए भाग्य आजमा रहे हैं। कोरोना के कारण पिछले 3 साल से चुनाव टल रहे थे। समाज के गोविंद सिंघल और कुलभुषण मित्तल (कुक्की) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। समाज के 5 हजार 380 मतदाताओं में से 3 हजार 598 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आधी रात के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव स्थल पर 6 हजार वर्गफीट का वॉटरप्रूफ पंडाल भी बनाया गया।
एक प्रत्याशी को पहले ही कर दिया था बर्खास्त
सभी उम्मीदवार खुद अपने स्तर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पैनल से चुनाव प्रत्याशी को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी। चुनाव समिति ने सभी प्रत्याशियों को पैनल द्वारा चुनाव प्रचार करने की मनाही की हुई थी। इसके बावजूद उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए प्रत्याशी रवि अग्रवाल ने प्रत्याशियों का एक कोलाज फोटो बनाकर प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद चुनाव समिति ने इसे चुनाव संहिता का उल्लंघन मान मतदान के एक सप्ताह पहले चुनावी प्रक्रिया से बर्खास्त कर चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दे दिया।
दिनभर चला हंगामा
चुनाव के दौरान प्रवेश को लेकर भी कई बार हंगामे की स्थिति देखने को मिली, अजय बांकड़ा का भी विवाद हुआ। अरविंद बागड़ी ने बीच में आकर विवाद रुकवाया। इसी तरह दिन भर चुनाव स्थल पर जोर-आजमाइश चलती रही।
ये है चुनाव मैदान में
- अध्यक्ष उम्मीदवार-मदन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजेश बंसल