खंडवा. मुख्यमंत्री विद्युत राहत योजना का कार्यक्रम हुआ। जिसमें घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के कोरोना काल के बिजली बिलों की राशि माफ की गई। कुछ लोगों को मंच से प्रमाण पत्र भी दिए गए। जिले के डेढ़ लाख बिजली उपभोक्ताओं को फायदा हुआ। सीएम शिवराज ने बिजली उपभोक्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया।
33 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ
कोरोना काल में लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी थी। कई लोग बिजली के बिल भी नहीं भर पाए थे। मुख्यमंत्री विद्युत राहत योजना के तहत जिले के डेढ़ लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ किए गए। करीब 33 करोड़ की राशि माफ की गई। अतिथियों ने कुछ उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र भी बांटें। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में जिन उपभोक्ताओं ने बिल भर दिया था, उनकी राशि आने वाले बिजली बिलों में एडजस्ट कर दी जाएगी।