बिजली कंपनियां करेंगी भर्तीः 10 वीं पास को बिजली चोरी पकड़वाने पर मिलेगा 25 से 40 % इन्सेंटिव

author-image
एडिट
New Update
बिजली कंपनियां करेंगी भर्तीः 10 वीं पास को बिजली चोरी पकड़वाने पर मिलेगा 25 से 40 % इन्सेंटिव

भोपाल. प्रदेश में कम पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी बिजली कंपनियों में विद्युत प्रहरी बनने का मौका (job) है। बिजली (electricity) वितरण की तीनों कंपनियां ( मध्य, पूर्व एवं पश्चिम) बिजली चोरी रोकने के लिए जल्द ही 25 हजार विद्युत प्रहरियों को तैनात करने जा रही हैं। एमपी पॉवर मैनेजमेंट (MP Power Management) कंपनी ने तीनों कंपनियों को अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत प्रहरियों की भर्ती करने का सर्कुलर जारी कर दिया है।

न्यूतम शैक्षणिक योग्यता ?

 विद्युत प्रहरी की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) हाई स्कूल (10 वीं पास) निर्धारित की गई है।  

वेतन कितना मिलेगा?

निश्चित वेतन नहीं मिलेगा। बिजली चोरी पकड़ने पर प्रोत्साहन (Incentive) राशि मिलेगी जो  25 से 40 फीसदी तक होगी।  

क्या काम करना होगा ?

क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई की निगरानी करनी होगी। बिजली चोरी करने वालों की सूचना कंपनी के अधिकारियों को देनी होगी।  

तैनाती की अवधि क्या होगी ?

विद्युत प्रहरी (vidhyut prerhri) बिजली कंपनियों में राजस्व विभाग (Revenue Department) के ग्राम कोटवार की तरह काम करेंगे। अभी भर्ती  की व्यवस्था पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक साल की अवधि के लिए की जा रही है।      

Employment द सूत्र bijli prehri vidhyut prehri unemployment रोजगार BIJLI BILL The sootr news BIJLI CHORI job The Sootr the sootrnews The Sutra News vacancy