बिजली विभाग का एक और झटका, एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लेना हुआ महंगा 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
बिजली विभाग का एक और झटका, एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लेना हुआ महंगा 

Bhopal. भारी भरकम राशि वाले बिजली बिलों के बीच अब उपभोक्ताओं को बिजली का एक और झटका लगने वाला है। जिले के उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन लेना महंगा पड़ेगा। उन्हें इसके लिए ज्यादा राशि चुकानी पड़ेगी। बढ़े हुए कनेक्शन की दरें इसी माह से लागू हो गई है।





घरेलू के अलावा व्यवसायिक कनेक्शन पर भी दरें बढ़ाई गई हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि वरिष्ठ कार्यालय के आदेश से दरें बढ़ाई हैं, जोकि लागू हो चुकी है। लोगों को अब नया कनेक्शन लेने के लिए 310 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा कनेक्शन कटने और जुड़वाने पर भी ज्यादा राशि देना होगी। यानी बिल की राशि जमा नहीं कर पाने या अन्य स्थिति में बिजली कनेक्शन काटा जाता है तो इसके लिए राशि जमा करना होगी।





अब बिल की राशि जमा नहीं करने पर यदि उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा जाता है तो इसके लिए उसे 360 रुपए चुकाना होंगे और राशि जमा करने पर फिर से कनेक्शन लगवाने पर भी 360 रुपए देना होंगे। एक किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर अब 2260 रुपए और 2 किलोवाट के कनेक्शन पर 4060 रुपए देना होंगे। कमर्शियल कनेक्शन के 1 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 2850 रुपए और 2 किलोवाट कनेक्शन पर 5050 रुपए देना होंगे।





कनेक्शन कटा तो 360 रुपए देने होंगे





बिल जमा नहीं करने पर कंपनी कनेक्शन काटेगी। इसके एवज में उपभोक्ता को बिजली कंपनी को 360 रुपए चुकाना पड़ेंगे। पूर्व में यह राशि 200 रुपए थी। कनेक्शन जुड़वाने पर 200 रुपए की बजाय 360 रुपए जमा करना होंगे।





उपभोक्ताओं पर इतना पड़ेगा भार







  •  किलोवाट         पहले         अब            अंतर



  •  घरेलू               1950        2260            310 


  •  घरेलू               3650        4060           410


  •  व्यवसायिक     2450        2850            400 


  •  व्यवसायिक     4650        5050            400 



     




  • Electricity Department बिजली विभाग बिजली कंपनी electricity bill बिजली बिल domestic connection electricity consumer electricity connection one kilowatt एक किलोवाट घरेलू कनेक्शन व्यवसायिक कनेक्शन बिजली उपभोक्ता