भोपाल में 40 हजार की रिश्वत ले रहा था बिजली विभाग का अधिकारी, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भोपाल में 40 हजार की रिश्वत ले रहा था बिजली विभाग का अधिकारी, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

BHOPAL. लोकायुक्त पुलिस ने विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश में लगातार लोकायुक्त की टीम रिश्वखोरों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी को एमपी नगर के मिलन रेस्टोरेंट में रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मृतक महिला कर्मचारी के बेटे से सेटलमेंट के नाम पर रिश्वत मांगी थी।



यह है पूरा मामला



भोपाल के जवाहर चौक निवासी सिद्धार्थ सक्सेना ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी मां नीना सक्सेना कार्यालय कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी कोलार रोड भोपाल में ट्रेसर के पद पर पदस्थ थीं। उनका जून में आकस्मिक निधन हो गया है। मां ने सर्विस रिकॉर्ड में सिद्धार्थ को ही नॉमिनी बनाया था। जब सिद्धार्थ ने मां के जीपीएफ और अन्य लाभों के भुगतान के लिए आवेदन किया, तो स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई ने भुगतान के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।



आगे की कार्रवाई जारी



पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देश पर 10 सदस्यीय टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। एमपी नगर के मिलन रेस्टोरेंट में आरोपी स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई कार्यालय कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी जल संसाधन विभाग को पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 


भोपाल न्यूज Bhopal News विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई रिश्वत लेते गिरफ्तार भोपाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई Establishment in-charge of Electrical Engineering Department GK Pillai arrested for taking bribe Action of Bhopal Lokayukta Police