SIDHI: बिजली बंद, उड़ा साथी डॉक्टर का फ्यूज दोनों के बीच मारपीट, मामला थाना पहुंचा 

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
SIDHI: बिजली बंद, उड़ा साथी डॉक्टर का फ्यूज दोनों के बीच मारपीट, मामला थाना पहुंचा 

SIDHI. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में पदस्थ एक डॉक्टर ने पड़ोसी डॉक्टर को पीट कर लहूलुहान कर दिया है। घायल डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। घटना मंगलवार देर रात की बताई गई है। 



जानकारी के अनुसार डॉ वरूण सिंह और डॉ रामकलेश साकेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट में एक साथ तो पदस्थ है ही साथ ही दोनो का अगल-बगल आवास भी स्थित है। मंगलवार की रात मीटर में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आई खराबी को डॉक्टर रामकलेश सुधार रहे थे इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज डॉ वरूण सिंह ने डॉ रामकलेश के साथ हाथापाई शुरू कर दिया। मारपीट से डॉ रामकलेश को कई जगह चोटें आई है। बीच बचाव के बाद रात को विवाद तो शांत हो गया किंतु इस दौरान डॉक्टर को काफी चोटिल हो गए है। घटना की पुलिस थाना में रिपोर्ट करने के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर वरूण सिंह  के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं के साथ मामला पंजीबद्ध कर लिया है


Churhat Community health center Doctor ke beech maar peet Sidhi news द सूत्र स्टोरी लहूलुहान Mp latest news in hindi सीधी न्यूज़ बिजली का विवाद चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साथी डॉक्टर्स भिड़े Electric