Jabalpur. उद्यान विभाग में पदस्थ प्रभारी संयुक्त संचालक से विभाग कर्मचारी त्रस्त हैं। जिसके चलते म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी लामबंद हो चुके हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों ने संघ के बैनर तले इकट्ठा होकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के प्रति तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने के साथ-साथ अपनी पुरानी लंबित मांगों का भी जिक्र किया है।
हाजिरी के नाम पर भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
संघ ने कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में संयुक्त संचालक पर यह आरोप लगाया है कि वे कर्मचारियों को रोज उपस्थिति दर्ज करने नहीं दे रहे हैं। उपस्थिति रजिस्टर को अधिकारी ने अपने पास जमा करा लिया है। वहीं कर्मचारियों की हाजिरी चढ़ाने के एवज में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री मुकेश सिह योगेन्द्र मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय आशुतोष तिवारी,डा संदीप नेंमा, संत कुमार चीपा ने माननीय कमिश्नर महोदय से मांग कि है कि प्रभारी संयुक्त संचालक उद्यान द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की जाए ताकि कर्मचारियों को प्रताड़ना से मुक्ति मिल सके।