शिवपुरी: रोजगार सहायक 30 हजार की घूस लेते अरेस्ट, मनरेगा के मस्टर के लिए मांगा था पैसा

author-image
एडिट
New Update
शिवपुरी: रोजगार सहायक 30 हजार की घूस लेते अरेस्ट, मनरेगा के मस्टर के लिए मांगा था पैसा

शिवपुरी. EOW की टीम ने शिवपुरी (Shivpuri) में एक रोजगार सहायक (Employment Assistant) को 30 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है। ये पैसा खनियाधाना तहसील की मुहारी कला पंचायत में पोस्टेड रोजगार सहायक राघवेंद्र लोधी ने मनरेगा (Mgnrega) का मस्टर भरने की एवज में लिया था। शिकायत के आधार पर सोमवार, 15 नवंबर को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

3 लाख में सौदा तय हुआ था

रोजगार सहायक ने सरपंच अभिलाषा लोधी से मनरेगा के मस्टर रोल में मजदूरों की हाजिरी भरने की एवज में 4 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 3 लाख रुपए में इसका सौदा तय हुआ। इसकी शिकायक सरपंच के परिजन ने WOE में की। इसके बाद सोमवार को सरपंच का देवर बृजपाल लोधी 30000 रुपए की रिश्वत की दूसरी किश्त लेकर रोजगार सहायक को देने के लिए पहुंचा। यहां EOW की टीम ने रोजगार सहायक को दबोच लिया। इससे पहले फरियादी 10 हजार रुपए की पहली किश्त आरोपी को दे चुका था।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कार्रवाई के संबंध में EOW इंस्पेक्टर यशवंत गोयल और भीष्म तिवारी ने संयुक्त जानकारी में बताया कि ईओडब्ल्यू को महिला सरपंच के परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी कि रोजगार सहायक लोधी ने ग्राम पंचायत के खरंजा, पंचायत भवन निर्माण, वृक्षारोपण, गौशाला की रोड निर्माण तथा गौशाला निर्माण के मनरेगा से प्रचलित कार्यों के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन के तौर पर 4 लाख 30 हजार रुपए की मांग की थी। गिरफ्तार किए गए रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

shivpuri Bribe रोजगार सहायक Employment assistant The Sootr 30 हजार की रिश्वत शिवपुरी में रिश्वत Mgnregam shivpuri bribe case