SHAHDOL: रोजगार सहायक ने लूटी मतपेटी, झूमाझटकी में पीठासीन अधिकारी गंभीर 

author-image
Rahul Tiwari
एडिट
New Update
SHAHDOL: रोजगार सहायक ने लूटी मतपेटी,  झूमाझटकी में पीठासीन अधिकारी गंभीर 

SHAHDOL. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat chunav) के दूसरे चरण में जिले के जयसिंहनगर (jaisinghnagar) जनपद क्षेत्र के सीधी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम महुआ टोला मतदान केंद्र (polling)  क्रमांक 239 में  मतगणना से पहले ग्राम पंचायत का सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) भीमसेन केवट और कुछ लोगों द्वारा मतपेटी को लूटने का प्रयास किया गया जिस कार्य में पत्थरबाजी और हाथापाई जैसी स्थितियां निर्मित हुई है ।इसमें पीठासीन अधिकारी गंभीर चोटिल भी हुआ है वही उसकी सूझबूझ से घटना में मतपत्रों को नुकसान से बचाया जा सका।



मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर, पुलिस कप्तान प्रतीक कुमार, शहडोल कलेक्टर वंदना वैध सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ।पूरी सक्रियता से घटनास्थल पहुंच कर मामले को शांत करने का प्रयास किया वही पुलिस द्वारा अपनी सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मतपेटी को लूटने की कोशिश करने वाले आरोपियों को पकड़ कर बाकी लोगों की पूछताछ की जा रही है वही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रविवार की सुबह फिर से ग्राम पंचायत की वोटिंग करवाए जाने का निर्णय लिया गया है । बहरहाल अभी तक पुलिस द्वारा किसी प्रकार के अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी नहीं मिली है।



अपडेट हो रही है ....


Matpeti looti Jaisinghnagar शहडोल न्यूज़ Shahdol News panchayat chunav 2022 रोजगार सहायक पंचायत चुनाव 2022 Mp latest news in hindi Rojgar sahayak जयसिंहनगर मतपेटी लूटी दूसरा चरण