जबलपुर. बेरोजगार (Unemployment) युवाओं, महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में 19 नवंबर को रोजगार मेले (Rojgaar Mela) का आयोजन किया जा रहा है। 398 पद पर जिले की 22 कंपनियां युवक, युवतियों की भर्ती (Recruitment) करेगी। इस मेले का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। 18 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्राइवेट कंपनियां दे रही रोजगार के मौके
इस मेले का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन जिला पंचायत जबलपुर (Jila Panchayat jabapur) और फैशन डिजाइन क्लस्टर मिलकर करा रही है। सिलाई-कढ़ाई में माहिर महिलाओं, युवतियों और युवकों को योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ इंटरव्यू (Job interview) देकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी बातें
- वेतन योग्यता के अनुसार मिलेगा।
- पता- गोहलपुर थाने के पास कलस्टर गारमेंट, जबलपुर में होगा इंटरव्यू का आयोजन
- महिलाओं का प्राथमिकता दी जाएगी।
- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे।
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत जबलपुर एवं गारमेंट एंड फैशन डिजाइन कलस्टर के संयुक्त तत्वाधान में निजी क्षेत्र की संस्था /कंपनियों द्वारा सिलाई कार्य में निपुण महिलाएं युवतियां' युवक को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।@minprdd #RojgarMela pic.twitter.com/PpOSGXEtfb
— CEO Zila Panchayat Jabalpur (@ceozpjab) November 17, 2021