बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, डाबरी और मुंडा के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, डाबरी और मुंडा के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग

Balaghat, Sunil Kore. नक्सल प्रभावित बालाघाट जिला, विगत कई दशको से नक्सली समस्या से जूझ रहा है, नक्सलियों द्वारा मनाये जाने वाले नक्सली सप्ताह और कार्यक्रम के तहत नक्सली बैनर और पर्चे का मिलना, आम बात है लेकिन बीते कुछ वर्षाे से नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर की घटना भी सामने आते रही है। इसी कड़ी में गत 4 अक्टूबर की शाम लांजी थाना के डाबरी एवं मुंडा के बीच नक्सलियों और पुलिस पार्टी के बीच एक्सचेंज ऑफ फायर की घटना सामने आई है। हालांकि अब तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। 



10 से 12 राउंड हुई फायरिंग



जानकारी अनुसार बालाघाट पुलिस को यहां नक्सली होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग के लिए टीम को लगाया गया था। इसी दौरान सुरक्षाबलों का सामना नक्सलियों से होने पर नक्सलियों की ओर से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की मंशा से फायर किया गया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, लेकिन नक्सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर सुरक्षाबलांे की नजरांे से ओझल हो गये है। हालांकि घटना के बाद नक्सलियों को लेकर पुलिस का ऑपरेशन अभी जारी है।

 

डेढ़ से दौ सुरक्षाबलों का बल तैनात



पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने चर्चा में बताया कि अभी घटनास्थल से पुलिस और सुरक्षाबलों की पार्टी लौटी नहीं है, जिससे घटनाक्रम को लेकर पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार नक्सलियों के मिले इनपुट के आधार पर जब टीम सर्चिंग कर रही थी, इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पार्टी की जान लेने की मंशा से उन पर फायर किया। जिसके जवाब मंे पार्टी ने उसका जवाब दिया है। लगभग 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई है। जानकारी के अनुसार नक्सली संख्या मंे लगभग 14 से 15 थे। हालांकि घटनास्थल पर अभी भी 150 से 200 की संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान है और लगातार क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।


Encounter between Police and Naxalites in Balaghat Encounter with Naxalites in Balaghat Balaghat News डाबरी और मुंडा के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग बालाघाट न्यूज़ बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़
Advertisment