New Update
/sootr/media/post_banners/acffc850c72413f47b0c4a8b6b8a02db5c3a510b60734a616a516f904cf749c7.jpg)
Guna। जिले के बमोरी विकासखंड में प्रशासन के हाथ-पैर उस वक्त फूल गए। जब अमरोद गांव में रोड को चौड़ा करने के लिए हटाए जा रहे अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान महिला ने जहर खा लिया। महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार रोड बनाने के लिए चबूतरे तोड़ने पर विवाद हुआ था। वहीं ग्राम पंचायत के सड़क के निर्माण के दौरान अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप भी हैं। आरोप हैं कि पूर्व सरपंच का अतिक्रमण नही हटाया गया है। वही गरीब ग्रामीणों के स्वीकृत शौचालय तोड़े जा रहे हैं ।