मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रोड के लिए छोड़ दिए जूते-चप्पल, PWD मंत्री गोपाल भार्गव बोले- सड़क बनवाएंगे, उन्हें चप्पल पहनाएंगे

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रोड के लिए छोड़ दिए जूते-चप्पल, PWD मंत्री गोपाल भार्गव बोले- सड़क बनवाएंगे, उन्हें चप्पल पहनाएंगे

BHOPAL. शिवराज सिंह चौहान सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सड़क की खातिर जूते और चप्पल त्याग दिए हैं। अब वे नंगे पैर चलेंगे। क्योंकि उनकी विधानसभा में सड़कों का बुरा हाल है। मंत्री तोमर की गिनती, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि जल्द ही सड़कें बनेंगी और ऊर्जा मंत्री को मैं जूता-चप्पल पहनाऊंगा।




— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) October 20, 2022



चप्पल भी पहनाऊंगा और सड़कें भी बनवाऊंगा- मंत्री भार्गव 



खंडवा में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से इस संबंध में सवाल किया तो मंत्री भार्गव ने कहा कि ऊर्जा मंत्री बेहद संवेदनशील और कर्मठ हैं। अगर उन्होंने सड़कों के कारण चप्पलें छोड़ी हैं तो मैं उन्हें चप्पल भी पहनाऊंगा और सड़कें भी बनवाऊंगा। मंत्री भार्गव ने कहा कि जनप्रतिनिधि या मंत्रीगण कहीं भी अफसरों के सामने बेबस नहीं हैं।



ग्वालियर से विधायक हैं प्रद्युम्न सिंह



मंत्री तोमर ग्वालियर से विधायक हैं और वे अपने क्षेत्र की सड़कों को लेकर जनता के निशाने पर रहते हैं। तोमर का कहना है कि वे शहर की कई सड़कें नहीं बनवा पाए हैं। इसके लिए जनता से माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब लक्ष्मण तलैया, गेंडे वाली सड़क और जेएएच की सड़क चलने लायक नहीं बन जाती तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।



सिंधिया ने मंच पर पहनाई थी चप्पल



ये पहला मौका नहीं है, जब शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नंगे पैर रहने का संकल्प लिया हो। इससे पहले 2020 में भी उन्होंने अपने क्षेत्र में स्वच्छता और पेयजल को लेकर संकल्प लिया था कि वो नंगे पैर रहेंगे। इसके बाद ग्वालियर में आयोजित सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच पर उन्हें चप्पल पहनाई थी। इस दौरान मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।



वीडियो देखें - 




MP Energy Minister Pradyuman Singh Tomar left shoes and slippers roads of Gwalior deteriorated PWD Minister Gopal Bhargava road promise ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जूते-चप्पल छोड़े ग्वालियर की सड़कें खराब पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव सड़क वादा